वैज्ञानिक उपकरण(पार्ट -1 )
वैज्ञानिक उपकरण(पार्ट -1 ) 1. अक्युमुलेटर : इस उपकरण के द्वारा विद्युत ऊर्जा का संग्रह किया जाता है ,इस विद्युत को आवश्यकता पड़ने पर काम में लिया जाता है 2. एयरोमीटर : इस का प्रयोग वायु एवं गैस का भार तथा घनत्व ज्ञात करने में होता है। 3. अल्टीमीटर : इयह सका उपयोग उड़ते हुए विमान की ऊंचाई नापने के लिए किया जाता है। 4. अमीटर : इसका उपयोग विद्युत धारा को मापने के लिए किया जाता है। 5. अनिमोमीटर : यह उपकरण हवा शक्ति तथा गति को मापता है। 6. ऑडियोमीटर : यह उपकरण ध्वनि की तीव्रता मापने के काम आता है। 7. आडियोफ़ोन : इसका उपयोग लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाने के लिए करते है। 8. बेलिस्टिक गैल्वानोमीटर : इसका उपयोग लधु धारा (माइक्रो एम्पियर ) को नापने में करते है। 9. बैरोग्राफ : इसके द्वारा वायुमंडल के दाब में होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है। 10. बैरोमीटर : यह उपकरण वायु दाब मापने के काम में आता है।...