नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?/What is Network Marketing?

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ?

          नेटवर्क मार्केटिंग एक साथ काम करने वाले लोगों का समूह होता है इस समूह में सभी लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं जिससे एक दूसरे की मदद होती है नेटवर्क मार्केटिंग में सर्वप्रथम शामिल होने के लिए अपने जान पहचान के लोगों के साथ मेल मिलाप बढ़ाया जाता है क्योंकि यह संबंधों का ही और मेल मिलाप का ही बिजनेस होता है इसमें सर्वप्रथम अपने मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ प्रगाढ़ता के संबंध स्थापित होते हैं तत्पश्चात बिजनेस को बताया जाता है और संबंधित व्यक्ति इस बिजनेस को समझता है और आपके साथ बिजनेस को साइन अप करता है।

नेटवर्क मार्केटिंग में कंपनी की पहचान

         नेटवर्क मार्केटिंग में अच्छी कंपनी की पहचान करने के लिए कोई विशेष जद्दोजहद करने की जरूरत नहीं है इसमें केवल आपको यह ध्यान देना है कि कंपनी जो भी सामान उपलब्ध कराती है।  वह एक सामान्य बाजार की अपेक्षा में उचित मूल्य का है या नहीं यदि आपको मूल्य अधिक लगता है तो उसकी गुणवत्ता की परख करने की जरूरत होती है यदि गुणवत्ता उचित है और मूल्य सामान्य बाजार के प्रोडक्टों से  10 से 20  परसेंट मूल्य की वृद्धि कोई मायने नहीं रखती है क्योंकि आज की दुनिया में जहां पर उत्पादों की श्रंखला अत्यधिक है वहीं पर अव्यवस्थित उत्पादों की श्रंखला बढ़ती जा रही है और इसकी पहचान करना एक कठिनतम काम होता जा रहा है यदि इसमें किसी प्रकार की चूक होती है तो सीधे तौर पर आपके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। जिससे आप पर अन्य प्रकार के बोझ भी बनते जाते हैं इसलिए एक अच्छी कंपनी की जान पहचान करना तलाश करना अत्यंत आवश्यक है। 
क अच्छी कंपनी की पहचान करना यह भी दर्शाता है कि उसके प्रोडक्ट स्वयं के हैं या फिर बाजार से खरीद कर अपने टैग लगा करके बेचना है। किसी कंपनी के 60 परसेंट से 70% तक प्रोडक्ट स्वयं के हैं तो वह कंपनी एक अच्छी कंपनी की कैटेगरी में आती है, इसलिए यह ध्यान देना जरूरी है कि कंपनी के प्रोडक्ट स्वयं है या किसी अन्य कंपनियों के साथ टाइएफ के हैं।

ज्वाइन करना (के वाई सी कराना )


      किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन होने के लिए या शामिल होने के लिए उससे संबंधित किसी भी व्यक्ति से बात करके शामिल हुआ जा सकता है।  यदि आप सीधे तौर पर शामिल होते हैं तो भी आपको किसी न किसी व्यक्ति की स्पॉन्सरशिप की जरूरत होती है क्योंकि बिना स्पॉन्सरशिप के आपकी जॉइनिंग नहीं हो सकती है इसलिए किसी भी व्यक्ति के साथ अच्छी जानकारी लेकर कंपनी में शामिल हुआ जा सकता है जिस व्यक्ति के साथ आप शामिल होते हैं वह आपका मार्गदर्शक हो सकता है। 
कुछ कंपनियां आपको जॉइनिंग तो फ्री में दे देती हैं लेकिन उसके पश्चात आपको केवाईसी ग्रीन करने के नाम पर काफी हद तक आपसे पैसा खर्च करवाती हैं तो इस बात का ध्यान देना है कि आपको अधिक पैसा तो नहीं खर्च करना पड़ रहा है। यदि आपको अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा है तो आप सावधान रहें। इसके साथ ही आपको पैसे के हिसाब से उचित प्रोडक्ट मिल रहा है तब तो उस कंपनी में शामिल हो सकते है यदि आपके पैसे के हिसाब से उचित प्रोडक्ट नहीं मिल रहा है तो ऐसी कंपनी में कदापि ना ज्वाइन करें और मनी सरकुलेशन कंपनियों से बचने का प्रयास करें।

एक अच्छा मार्गदर्शक 

www.gkrise.in
       किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में आपके लिए एक अच्छा मार्गदर्शक होना अत्यंत आवश्यक है।  यदि आपका जस्ट अपलाइन आपके हिसाब से एक अच्छा मार्गदर्शक नहीं है तो यह तलाश करें कि पहले आपके अपलाइन में अच्छे गुण कौन से हैं।  यदि उन गुणों से भी प्रेरणा नहीं मिलती है तो आप उससे बड़े अपलाइन की तलाश करें और उसके साथ बात करके अच्छे संबंध बनाये,  बातचीत की प्रक्रिया को जारी रखें और उससे बिजनेस के विषय में जानकारी प्राप्त कर आगे कार्य करने का प्रारंभ करें जो भी लीडर्स आपको अच्छी जानकारी दे सकता है वही आपका वही आपका एक अच्छा मार्गदर्शक हो सकता है क्योंकि वह लीडर एक अच्छी जानकारी रखकर बिजनेस को कर रहा होता है।
नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में अक्सर अनपढ़ लोग भी शामिल हो जाते हैं। यह उनका सौभाग्य है लेकिन उनके अनुभवों को आप नकार नहीं सकते हैं। बेशक वह पढ़े लिखे नहीं हैं लेकिन आपको बिजनेस एक तौर तरीके से बताएंगे और उनके तरीकों पर चल करके आप कभी भी पीछे नहीं हो सकते हैं। आपका बिजनेस दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता ही जाएगा तो यह मायने नहीं रखता है कि आपका लीडर पढ़ा है या पढ़ा नहीं है, हां यह सही है कि वह आपको गणित की विषय में सही जानकारी नहीं दे सकता है लेकिन बिजनेस के विषय में कैसे आप काम करें वह जानकारी सटीक आपको दे सकता है।   नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में पैसा अधिक कैसे आएगा इसकी जानकारी किसी एक योग्य और अच्छे लीडर से प्राप्त कर सकते हैं और जब तक आपको इसकी गणित समझ में ना आए तब तक भी आपको बिजनेस को समझने की आवश्यकता होती है।

भटकाव (सही रास्ते का चुनाव न कर पाना )
www.gkrise.in

    भटकाव  एक स्वाभाविक प्रक्रिया है यह सभी के जीवन में आती है जैसे ही आप कोई  काम करना प्रारंभ करते हैं।  आपको बहुत सारे लोगों से सामना करना पड़ता है और वह किसी न किसी दूसरे पद पर या दूसरी कंपनी में ले जाने का प्रयास करते हैं और आपको लाभ अधिक दिखाते हैं।  जिसके कारण आप रास्ते में अपने पथ से भटक जाते हैं अर्थात आप अपने गोल को अपने लक्ष्य को भूल जाते हैं और एक सही दिशा से भटक कर दूसरे मोड  पर जाकर दूसरी जगह पर आप पथ भ्रमित हो जाते हैं और यह आपके जीवन में किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग में कंपनी में आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है।  इसलिए इससे बचने के लिए आप अपने दिल दिमाग व अपने अपलाइन पर विश्वास करते हुए एक ही रास्ते पर चलने का कार्य करें।  जिससे आप सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का काम कर सकें किसी भी बिजनेस में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक ही पथ पर चलने की आवश्यकता होती है जिससे आप आगे बढ़ सके कहा भी जाता है कि 100 कुएं खोदने से बेहतर है एक कुआं अधिक गहराई तक खोदा जाए जिससे पानी एक ही स्थान पर मिल जाए यदि आप कई कुए कम गहराई के खो देंगे तो शायद हो सकता है कि आपको पानी ना मिले कहने का तात्पर्य है कि यदि आप लक्ष्य पर चलते हैं तो एक ही लक्ष्य पर चलें जिससे आपका लक्ष्य आसानी से मिल जाए अपने लक्ष्य से भटक ना नहीं है बस चलते रहना है सफलता आपके कदमों में होगी। 

आई डी का टर्मिनेट होना या बैन लगाना

       प्रत्येक कंपनी की अपनी कुछ नियम व शर्तें होती हैं उन नियम व शर्तों  के साथ ही प्रत्येक ग्राहक कंपनी में शामिल होता है। यदि ग्राहक उन नियम व शर्तों का उलंघन करता है तो संबंधित ग्राहक की आई डी को ट्रामिनेट किया जाता है। कुछ कंपनियों के द्वारा ग्राहक के केवल खरीददारी करने की ही शर्त होती है। यदि आप खरीददारी करते रहते हैं तो ट्रामीनेट से बच सकते हैं। कुछ साथी बिजनेस की ग्रोथ को नहीं पाते हैं तो दूसरी टीम में शामिल हो जाते हैं लेकिन कंपनी की गाइड लाइन में ऐसा नहीं होने के कारण भी नई आई डी को ट्रामिनेट कर दिया जाता है। यदि नई जगह (टीम) पर आई डी लगाने से पहले अपनी पहले टीम की आई डी को बंद करना अनिवार्य हो जाता है। कुछ कंपनियों में लगातार 6 माह तक या इससे अधिक भी हो सकता है कि खरीददारी न करने पर कंपनी के द्वारा आई डी ट्रामिनेट कर दी जाती है।

दोस्तों आप हमारे अगले आर्टिकल में यह समझ पाएंगे कि नेटवर्क मार्केटिंग करना क्यों आवश्यक है। नेटवर्क मार्केटिंग करने से क्या लाभ हो सकता है और हमारे भविष्य को कैसे सुधारा जा सकता है और कैसे हमारा परिवार सुरक्षित रह सकता है।

यदि उपरोक्त आर्टिकल में किसी प्रकार का सुझाव देना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं .


Comments

Popular posts from this blog

सामान्य ज्ञान (जीव - जंतु विज्ञान )

विश्व प्रसिद्ध जलसंधियाँ(सामान्य ज्ञान)

उत्तर प्रदेश का सामन्य परिचय / उत्तर प्रदेश के बारे में सब कुछ जाने , प्रदेश , सरकार शहर / Know Every Thing About Uttar Pradesh in hindi

सामान्य ज्ञान ( भारत में सर्वप्रथम )