सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर
सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर
1. ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक मात्रा में कौन सा तत्व पाया जाता है ?
हाइड्रोजन
2. सापेक्षता का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
आइंस्टीन
3. तैरने का सिद्धांत की खोज किसने की थी ?
आर्कमडीज
4. थायराइड ग्रंथि की अत्यधिक वृद्धि किसकी कमी के कारण होती है ?
आयोडीन
5. साइटोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
कोशिका
6. जंतु कोशिका के किस हिस्से को पावर हाउस कहते है ?
मैट्रोकॉंड्रिया
7. मानव लिवर में कौन सा विटामिन पहले से मौजूद होता है ?
विटामिन ए
8. विकास का सिध्दांत का प्रतिपादन किसने किया ?
डार्विन
9. सौर विकरण किसके द्वारा मापा जाता है ?
पायरोमीटर
10. स्कूटर का अविष्कार किसने किया था ?
जी. ब्राड शॉ
11. पादप कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?
सेल्युलोस
12. अफीम के किस भाग से मार्फिन की प्राप्ति होती है ?
फल आवरण
13. सबसे छोटा फूल वाला पौधा कौन सा है ?
वोल्फिया
14. किस प्रकार के पौधे सूर्य प्रेमी कहलाते है ?
हेलोफाइट
15. LPG में किस गैस के भराव के कारण उसके लीकेज होने का पता चल जाता है ?
एथाइल मार्कप्टन
16. आवर्त सारणी का सबसे हल्का तत्व कौन सा होता है ?
लिथियम
17. टीकाकरण के जनक कौन माने जाते है ?
एडवर्ड जेनर
18. एक प्रकाश वर्ष किसकी इकाई होती है ?
दूरी की
19. ध्वनि प्रदुषण की इकाई क्या है ?
डेसीबल
20. भोजन की ऊर्जा किस इकाई से मापी जाती है ?
कैलोरी
Comments
Post a Comment