गरमपंथी /उग्रवादी चरण (1905 ई.-1917 ई. )
गरमपंथी /उग्रवादी चरण (1905 ई.-1917 ई. )
1. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1905 -1917 की अवधि को कहा जाता है -
उग्रवादी चरण
2. लॉर्ड कर्जन के शासनकाल का सबसे मूर्खतापूर्ण कार्य जिसने उग्र राष्ट्रीयता को जन्म दिया ,क्या था ?
बंगाल का विभाजन
3. भारत में उग्र राष्ट्रीयता के जन्मदाता तथा निर्भयता से राष्ट्र की वेदना को प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय थे ?
बाल गंगाधर तिलक
4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष थी -
ऐनी बेसेंट
5. वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था ?
लॉर्ड कर्जन
6. गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे -
हरदयाल
7.भारतीय परिषद् अधिनियम ,1909 का सर्वग्राह्य नाम है -
मार्ले -मिण्टो सुधार
8. सांप्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रो की पद्धति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा हुई ?
1909 का मार्ने मिण्टो रिफॉर्म
9. भारत में गरमदलीय आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है ?
बालगंगाधर तिलक
10. 'भारतीय क्रांति की जननी 'किसे कहा गया है ?
मैडम भीखाजी रूस्तम कामा
11. 1916 ई. में मद्रास में होमरूल मूवमेंट के प्रवर्तक कौन थे ?
एनी बेसेंट
12. बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पत्रिका कौन -सी थी ?
केसरी
13. 'शेर -ए -पंजाब 'किसका उपनाम है ?
लाला लाजपतराय
14. भारतीय इतिहास में 1912 का ऐतिहासिक महत्व क्या था ?
राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरण
15. अनुशील समिति सम्बद्ध है -
वी. डी. सावरकर
16. किस गवर्नर जनरल ने 1911 में भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा की ?
लॉर्ड हार्डिंग
17. 'अल हिलाल 'समाचार पत्र किसके द्वारा राष्ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरू किया गया था ?
अबुल कलाम आजाद
18. लन्दन में 13 मार्च को सर माइकल ओ डायर को गोली से मारा गया -
उधम सिंह
19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था ?
1907 ई. में
20. मुस्लिम लीग की स्थापना का श्रेय जाता है -
सलीमुल्ला
Comments
Post a Comment