गाँधी युग (1917 ई. -1947 ई.)
गाँधी युग (1917 ई. -1947 ई.)
1. महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहाँ प्रयुक्त की ?
चम्पारण
2. अंग्रेज पुलिस अफसर कैप्टेन सांडर्स किसके द्वारा गोली से मारा गया था ?
भगत सिंह
3. 'जय हिन्द 'का नारा किसने दिया ?
सुभाष चंद्रबोस ने
4. किस वर्ष में मुस्लिम लीग ने एक पृथक राष्ट्र का संकल्प (पाकिस्तान प्रस्ताव )स्वीकार किया था ?
1940
5. किसने कहा था,'तुम मुझे खून दो ,मै तुम्हे आजादी दूंगा ?
सुभाष चंद्रबोस ने
6. 'देशबंधु 'की उपाधि सम्बंधित है
चित्तरंजन (सी. आर )दास
7. कांग्रेस का 1929 का अधिवेशन ,जिसमे पूर्ण स्वराज का लक्ष्य घोषित किया गया था ,कहाँ पर हुआ था ?
लाहौर
8. कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव किस वर्ष पारित किया ?
1942 में
9. सुभाष चंद्रबोस ने सिंगापुर में दिल्ली चलो का नारा दिया ?
1943 में
10. असहयोग आंदोलन (1920 -22 )को क्यों निलंबित किया गया ?
चौरी -चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण
11. नमक सत्याग्रह किस ईस्वी में प्रारम्भ हुआ था ?
1930 में
12. गाँधी -इरविन समझौता (5 मार्च 1931 )किससे संबधित है ?
सविनय अवज्ञा आंदोलन
13. स्वतंत्र भारत के प्रथम महाराज्य पाल (गवर्नर जनरल )कौन थे ?
लॉर्ड माउंटबेटन
14. किस अधिनियम में पहली बार भारत के लिए संघीय संरचना प्रस्तुत की गई ?
1935 का अधिनियम
15. काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन थे ?
राम प्रसाद विस्मिल
16. 1919 के अधिनियम में द्वैध शासन धारणा को जिस व्यक्ति ने परिचित कराया ,वे कौन थे ?
चेम्सफोर्ड
17. जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश दिया था ?
RH डायर
18. भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था ?
माउंटबेटन योजना
19. महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी ?
30 जनवरी 1948
20. भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर -जनरल बना ?
सी. राजगोपालचरी
Comments
Post a Comment