पादप जगत का वर्गीकरण
पादप जगत का वर्गीकरण
1. किसे 'वर्गिकी का पितामह 'कहा जाता है ?-लीनियस
2. द्विनाम पद्धति के प्रतिपादक है -लीनियस
3. वर्गीकरण का प्राकृतिक सिस्टम किस वनस्पति विज्ञानी के प्रस्तुत किया था ?-स्वीडिश
4. पुष्पी पादपों को रखा गया है -फाइनरोगेम्स में
5. अपुष्पी पादपों को रखा गया है -क्रिप्टोगैमस में
6. वर्गीकरण की आधारीय इकाई है -स्पेशिज
7. हाइड्रोफाइट्स होते है -जलीय पौधे
8. द्विनाम पद्धति का अभिप्राय है पौधों के नामों को दो शब्दों में लिखना ,जो बताते है उनके -वंश तथा जाती
9. जिन पौधों पर बीज बनते है ,किन्तु पुष्प नहीं लगते कहलाते है -अनावृतबीजी
10. जीवाणु की खोज किसने की ?-ल्यूवेनहुक
Comments
Post a Comment