पदार्थ की अवस्था से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

पदार्थ की अवस्था से सम्बंधित प्रश्न उत्तर 
1. दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थो के मात्र के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है ?-यौगिक 
2. दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थो को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है ?-मिश्रण 
3. ऐसे तत्व जिनमे धातु और अधातु के गुण पाए जाते है ,कहलाते है ?-उपधातु 
4. कौन सा पदार्थ प्रकृति में तीनो अवस्थाओं में पाया जाता  है ?-पानी 
 5. स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है ,जबकि वायु है एक -मिश्रण 
6. पदार्थ की चौथी अवस्था है -प्लाज़्मा 
7. विरंजक चूर्ण क्या है ?-यौगिक 
8. बारूद होता है -मिश्रण 
9. कोयला है -तत्व 
10. हीरा है -तत्व 
11. विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यंत सूक्ष्म कणों से मिलकर से बना होता है 'यह सर्वप्रथम किसने कहा था '-कणाद ने 



Comments

Popular posts from this blog

सामान्य ज्ञान (जीव - जंतु विज्ञान )

विश्व प्रसिद्ध जलसंधियाँ(सामान्य ज्ञान)

उत्तर प्रदेश का सामन्य परिचय / उत्तर प्रदेश के बारे में सब कुछ जाने , प्रदेश , सरकार शहर / Know Every Thing About Uttar Pradesh in hindi

सामान्य ज्ञान ( भारत में सर्वप्रथम )