अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा व समय
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा व समय
1. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहलाती है ?
180 डिग्री देशांतर
2. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया ?
1884 ई.
3. ग्रीनविच से 180 डिग्री मध्याह्न काल्पनिक रेखा कहलाती है ?
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
4. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा बिलकुल सीधी नहीं है ,क्योकि इसका कारण है ?
कुछ देशो के विभिन्न भागो के दिन एवं समय को एकसमान रखना
5. उत्तरी प्रशांत महासागर में अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के विचलन का कारण है ?
एल्यूशियन द्वीप समूह
6. पृथ्वी को कितने समय कटिबंधो में बांटा जा सकता है ?
4
7. भारत का प्रामाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है ?
इलाहाबाद
8. ग्रीनविच माध्य समय तथा भारतीय प्रमाण समय के बिच समयांतराल कितना है ?
5 घंटे 30 मिनट
9. किस स्थान का प्रामाणिक समय एवं स्थानीय समय लगभग एक समान है ?
नैनी
10. भारत के सर्वाधिक पूर्व एवं पश्चिम में स्थित स्थानों के स्थानीय समय में कितना अंतर है ?
2 घंटा
11. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 180 डिग्री देशांतर से कितनी बार विचलित होती है ?
4
Comments
Post a Comment