चित्रकला एवं मूर्तिकला
चित्रकला एवं मूर्तिकला
1. केरल के राजा रवि वर्मा प्रसिद्ध थे ?-चित्रकला
2. नन्दलाल बोस ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की ?-चित्रकला
3. चित्रकला की मुगल शैली का प्रारम्भ किया था -हुमायूँ ने
4. उस्ताद मंसूर खां किस मुगल शासक के शासन काल के प्रसिद्ध चित्रकार थे ?-जहाँगीर
5. मुगलकालीन शासकों में किस शासक का काल को 'चित्रकारी का स्वर्णकाल 'कहा जाता है ?-जहाँगीर
6. किस मुगल शासक को चित्रकला का महान पारखी कहा जाता है ?-जहाँगीर
7. मुगल शैली के विश्वप्रसिद्ध चित्र 'बैलगाड़ी 'का चित्रण किसने किया है ?-अबुल हसन
8. भारतीय चित्रकला में पुनरुज्जीवनवादी विचारधारा का प्रवर्तक कौन था ?-जैमिनी राय
9. सुप्रसिद्ध चित्र 'बनी -ठनी 'किस शैली पर आधारित है ?-किशनगढ़ शैली
10. किसके शासनकाल में अजंता की गुफाएँ निर्मित की गयी ?-गुप्त
11. अजंता चित्रकारी का विषय वस्तु निम्न में से किससे सम्बंधित है ?-बौद्ध धर्म
12. अजंता चित्रकारी में क्या निरूपित किया गया है ?-जातक
13. 'औरत 'नामक चित्र का चित्रांकन किसने किया है ?रविंद्रनाथ ठाकुर
14. 'काला चाँद 'नामक चित्र का चित्रांकन किसने किया है ?-सतीश गुजराल
15. लोक चित्रकला की मधुबनी शैली भारत के किस राज्य में प्रचलित है ?-बिहार
16. तीन संगीतज्ञ किसकी प्रसिद्ध पेंटिंग है ?-पिकासो
17. विख्यात चित्रकारी 'द लास्ट जजमेंट 'किस चित्रकार की है ?-एंजलो
18. 'लास्ट सफर 'एक प्रसिद्ध रिनेसस चित्रकारी किसकी श्रेष्ठ कृति है ?-लियोनार्डो द विन्ची
19. मोनालिसा का सुप्रसिद्ध चित्र किसने बनाया था ?-लियोनार्डो द विन्ची
20. 'भारतमाता 'नामक प्रसिद्ध पेंटिंग के चित्रकार कौन थे ?-अवनींद्र नाथ टैगोर
Comments
Post a Comment