आधुनिक भारत
आधुनिक भारत
1. 'आनंदमठ ' के लेखक कौन है ?-बंकिमचन्द्र चटर्जी
2. भूदान आंदोलन किसने प्रारम्भ किया था ?-विनोबा भावे
3. 'लाइफ डिवाइन 'पुस्तक लेखक कौन है ?-अरविन्द घोष
4. बंगाल की एशियाटिक सोसायटी(1784 में स्थापित )के प्रवर्तक थे -सर विलियम जोन्स
5. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित गई ?-कैबिनेट मिशन योजना
6. प्रथम भारतीय नोबेल पुरुस्कार विजेता थे -रवीन्द्र नाथ टैगोर
7. हमारा राष्ट्रीय गीत -'वंदे मातरम '-कहाँ से संकलित है ?-आनंदमठ
8. भारत के राष्ट्रीय पंचांग किस संवत पर आधारित है ?-शक संवत
9. नई दिल्ली शहर के रूपांकन में कौन शामिल था ?-एडवर्ड ल्यूटरिएंस और एडवर्ड बेकर
10. भारत राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था ?-पिंगली वेंकय्या
11. 'देवदास 'उपन्यास के रचनाकार है -शरत चंद्र चट्टोपाध्याय
12. 'चित्रा 'उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है ?-रवीन्द्र नाथ टैगोर
13. 'प्रेम पचीसी ' रचनाकार है -प्रेमचंद
14. 'क्षुधित पाषाण 'के रचयिता कौन है ?-रवीन्द्र नाथ टैगोर
15. 'विश्व इतिहास की झलक' के रचयिता है - जवाहरलाल नेहरू
16. 27 दिसंबर 1911 में पहली बार 'जन -गण -मन 'कहाँ पर गायी गई ?-कोलकाता
17. भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था -जेम्स हिक्की
18. 'The Wheels of History 'नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ?राम मनोहर लोहिया
19. 'पोस्ट ऑफिस 'के लेखक है ?-रवीन्द्र नाथ टैगोर
20. भारत में सिविल सेवाओं का सूत्रपात किसने किया ?-लॉर्ड कार्नवालिस
21. 'अमृत बाजार पत्रिका 'की स्थापना की -शिशिर कुमार घोष
22. 'झण्डा गीत 'किसने लिखा है ?-श्यामलाल गुप्त'पार्षद '
23. नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धांततः स्वीकार किया गया -1853 में
24. उपन्यास 'दुर्गेश नंदिनी 'के लेखक है -बंकिम चंद्र चटर्जी
25. भारतीय राजनीति में 1947 के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया ?-अरुणा आसफ अली
26. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?- 1936 ई.
27. 1878 का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया ?-लॉर्ड रिपन
28. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था ?-प्राथमिक शिक्षा
Comments
Post a Comment