मानचित्रो पर अंकित रेखाएँ
मानचित्रो पर अंकित रेखाएँ
1. मानचित्र पर बनाई गई वे रेखाए जो समुद्र से बराबर ऊंचाई वाले स्थानों को मिलाते है ,क्या कहलाती है ?-कन्टूर
2. समान वर्षा होने वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है ?-आइसोहाइट
3. समान जनसंख्या घनत्व वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखाएँ है -आइसोपाईक्निक
4. महासागरीय एवं सागरीय भागों में लवणता की समान मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा निम्न में किस जानी जाती है ?-आइसोहैलाइन
5. समान मेघाच्छन्नता को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?-आइसोनेफ
6. समान चुंबकीय झुकाव वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?-आइसोगोनल
7. एक ही तापमान वाले स्थानों को जोड़ने वाली काल्पनिक रेखाए कहलाती है -आइसोधर्म
8. समदाब रेखाए निम्नलिखित में से किसको प्रदर्शित करती है ?-समान वायुमंडलीय दबाव
9. आइसोहेल रेखाओं द्वारा क्या प्रदर्शित किया जाता है ?-समान धूप
10. एक ही समय , कम्पन करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओ की शृंखला कहलाती है - कोसीसम्ल लाइंस
11. एकसमान समय पर तूफान आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?-आइसोब्रांट
12. समुद्र के अंदर समान गहराई वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा कहलाती है -आइसोबाथ
13. सूर्यातप के समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?-आइसोहेल
14. समान हिमपात वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखाए क्या कहलाती है ?-आइसोनिफ
15. किसी प्रदेश में समान भाषा वाले स्थानों को वर्गीकृत करने वाली सीमा रेखा क्या कहलाती है ?-आइसोग्लास
16. भूकम्पीय तीव्रता की समानता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?-आइसोसिस्मल
17. भूकंप के एक ही समय पर आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?-होमोसिसमल
18. महासागरों व सागरों की लवणीयता को मानचित्र पर प्रदर्शित करने वाली रेखाए क्या कहलाती है ?आइसोहेलाइन
19. आइसोबाथ रेखाए प्रदर्शित करती है -समुद्र तल के समान गहराई वाले क्षेत्र
20. समोच्च रेखाएँ कैसे स्थानों को मिलते हुए खींची जाती है ?- माध्य समुद्र तल से सम ऊंचाई वाले
Comments
Post a Comment