वाद्य यंत्र और उनके वादक

वाद्य यंत्र और उनके वादक 
1. सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र कौन सा है ?-वीणा 
2. मृदंगम होता है ?-दो मूह वाला ढोल 
3. संगीत यंत्र 'सितार 'का अविष्कार किसने किया था ?-अमीर खुसरो 
4. कौन सा मुगल शासक वीणा वादन के लिए प्रसिद्ध था ? - औरंगजेब 
5. मुगल सम्राट अकबर किस वाद्य यंत्र को बहुत ही कुशलता से बजाता था ?-नक्कारा 
6. उस्ताद विसिमिल्ला खान किस वाद्य यंत्र को बजाते थे ?-शहनाई 
7. अमजद अली खान निम्नलिखित  में से किस संगीत वाद्य से सम्बंधित है ?-सरोद 
8. विलायत खान किस वाद्य यंत्र से सम्बन्ध रखते है ?-सितार 
9. निरु स्वामी पिल्लई सम्बंधित है ?-नादस्वरम से 
10. एस. बालचन्द्रनन किस वाद्य यंत्र से सम्बंधित है ?-वीणा से 
11. हरी प्रसाद चौरसिया ने किस क्षेत्र में प्रसिद्धि अर्जित की है ?-बांसुरी वादन 
12.  वी. जी. जोग किस वाद्य संगीत के लिए प्रसिद्ध है ?-वायलिन 
13. अल्ला रक्खा किस वाद्य यंत्र से सम्बंधित है ?-तबला 
14. पन्ना लाल घोष का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है ?-बाँसुरी 
15. पालाधर रघु का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है ?-मृदग्म 
16. लतीफ़ खां का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है ?-सारंगी 
17. जाकिर हुसैन कौन सा वाद्य यंत्र बजाते है ?-तबला 
18. बाल मुरली कृष्ण का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है ?-वायलिन 



Comments

Popular posts from this blog

सामान्य ज्ञान (जीव - जंतु विज्ञान )

विश्व प्रसिद्ध जलसंधियाँ(सामान्य ज्ञान)

उत्तर प्रदेश का सामन्य परिचय / उत्तर प्रदेश के बारे में सब कुछ जाने , प्रदेश , सरकार शहर / Know Every Thing About Uttar Pradesh in hindi

सामान्य ज्ञान ( भारत में सर्वप्रथम )