अक्टूबर 2021 तक बदले गए नाम(करेंट अफेयर्स )
अक्टूबर 2021 तक बदले गए नाम(करेंट अफेयर्स )
- केंद्र सरक़ार ने 'मिड -डे -मील योजना 'का नया नाम क्या कर दिया है ?-पी एम पोषण योजना
- अफगानिस्तान देश का नया नाम क्या हो गया है ?-इस्मालिक एमिरेट्स ऑफ़ अफगानिस्तान
- असम कैबिनेट ने 'राजीव गाँधी राष्ट्रीय उद्यान 'का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा है ?-ओरंग राष्ट्रीय उद्यान
- जम्मू कश्मीर के 'चेनानी नाशरी सुरंग 'का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?-श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल
- पंजाब के 'मोहाली अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम 'का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है ?-बलबीर सिंह सीनियर
- 'रेलवे सुरक्षा बल (RPF )'का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?-भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
- ह्वीलर द्वीप (ओडिशा )का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?-एपीजे अब्दुल कलाम
- अंडमान निकोबार के 'हैवलाक द्वीप 'का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?-स्वराज द्वीप
- अंडमान निकोबार के 'नील द्वीप 'का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?-शहीद द्वीप
- अंडमान निकोबार के 'रॉस द्वीप 'का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?-नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप
- उत्तर प्रदेश ने 'काकोरी कांड 'का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?-काकोरी ट्रेन एक्शन
- विश्व का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मोटेरा स्टेडियम (सरदार बल्ल्भ भाई पटेल )का नाम क्या रखा गया है ?-नरेंद्र मोदी
- उत्तर प्रदेश के'अलीगढ ' का नया नाम क्या कर दिया गया है ?-हरिगढ़
- हिमाचल प्रदेश के 'रोहतास सुरंग 'का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?-अटल सुरंग
- एयरलाइन कम्पनी 'गोएयर 'का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?-गो फर्स्ट
- 'मानव संसाधन विकास मंत्रालय 'का नाम बदलकर क्या हो गया है ?-शिक्षा मंत्रालय
- उत्तर प्रदेश के 'झांसी रेलवे स्टेशन' का नया क्या रखा जाएगा ?-लक्ष्मीबाई
- फेसबुक की क्रिप्टोकरेंसी 'लिब्रा 'ने नाम बदलकर क्या हो गया है ?-डाइम
- फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?-अरुण जेटली
Comments
Post a Comment