भारत में पहली बार (करेंट अफेयर्स )
भारत में पहली बार(करेंट अफेयर्स )
प्रश्न -भारत का पहला हरित औद्योगिक शहर कौन बना है ?
उत्तर -कांडला गुजरात
प्रश्न -देश का पहला ग्रेन (अनाज )एटीएम कहां खुला है ?
उत्तर -गुरुग्राम हरियाणा
प्रश्न -भारत की पहली शतरंज अकादमी कहां खुली है ?
उत्तर -भुवनेश्वर ओडिसा
प्रश्न -विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर फार्म कहां खुला है ?
उत्तर -सिंगापूर
प्रश्न -एथेनॉल प्रमोशन नीति अपनाने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
उत्तर -बिहार
प्रश्न -भारत का पहला पूर्ण विद्युतीकरण रेलवे जोन कौन बन गया है ?
उत्तर -पश्चिम मध्य रेलवे
प्रश्न -भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र कहां खुला है ?
उत्तर -तेलंगाना
प्रश्न -देश का पहला बाजरा अनुसन्धान संस्थान कहां खुला है ?
उत्तर -बाड़मेर ,राजस्थान
प्रश्न -भारत का पहला क्रिप्टोगैमिक गार्डेन कहां खुला है ?
उत्तर -देहरादून ,उत्तराखंड
प्रश्न -भारत का पहला चीनी संग्रहालय कहां खुला है ?
उत्तर -शिवाजीनगर ,पुणे
प्रश्न -भारत का पहला वन चिकित्सा केंद्र खुला है ?
उत्तर -रानीखेत ,उत्तराखंड
प्रश्न -भारत का पहला विश्व कौशल केंद्र कहां खुला है ?
उत्तर -भुवनेश्वर ,ओडिसा
प्रश्न -भारत पहली जलमग्न सुरंग कहां है ?
उत्तर -मुंबई में
प्रश्न -पेपरलेस बजट पेस करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
उत्तर -उत्तरप्रदेश
प्रश्न -भारत का पहला रेबीज मुक्त राज्य कौन बना है ?
उत्तर -गोवा
प्रश्न -भारत की पहली पशु एम्बुलेंस की शुरूआत कहां हुई है ?
उत्तर -आंध्रप्रदेश
प्रश्न -दुनिया का सबसे ऊँचा रेत महल का निर्माण कहां किया गया है ?
उत्तर -डेनमार्क
प्रश्न -भारत का पहला केंद्रीकृत AC रेलवे स्टेशन कौन बना है?
उत्तर -सर एम विश्वेश्वरैया
प्रश्न -भारत की पहली [भूतापीय विद्युत परियोजना कहां शुरू हुई है ?
उत्तर -पुगा गांव (लेह लद्दाख )
प्रश्न -10 लाख की करेंसी जारी करने वाला देश कौन बना है ?
उत्तर -वेनेजुएला
प्रश्न -देश का पहला चमड़ा पार्क कहां खुला है ?
उत्तर -कानपुर ,उत्तर प्रदेश
प्रश्न -नाव पुस्तकालय शुरुआत कहां हुई है ?
उत्तर -कोलकाता ,पं. बंगाल
प्रश्न -भारत की पहली ड्राइवर रहित मैट्रो कहां प्रारंभ की गई है ?
उत्तर -दिल्ली
प्रश्न -देश का पहला टायर पार्क कहां स्थापित किया गया है ?
उत्तर -पश्चिम बंगाल
प्रश्न -भारत का पहला मॉस गार्डेन कहां खुला है ?
उत्तर -नैनीताल ,उत्तराखंड
प्रश्न -स्टैच्यू ऑफ पीस का अनावरण कहां किया गया है ?
उत्तर -पाली जिला ,राजस्थान
प्रश्न -भारत का पहला प्राकृतिक आइस कैफे कहां खुला है ?
उत्तर -लेह ,लद्दाख
प्रश्न -भारत का पहला परागकण /पोलिनेटर पार्क कहां खुला है ?
उत्तर -हल्द्वानी ,उत्तराखंड
प्रश्न -भारत की पहली सी प्लेन की शुरुआत कहां हुई है ?
उत्तर -गुजरात
प्रश्न -भारत का पहला डॉग पार्क कहां खुला है ?
उत्तर -चंडीगढ़
प्रश्न -भारत का पहला जेंडर पार्क कहां खुला है ?
उत्तर -कोझिकोट ,केरल
प्रश्न -भारत का पहला फायर पार्क कहां स्थापित किया गया है ?
उत्तर -भुवनेश्वर (ओडिशा )
प्रश्न -भारत का पहला चंदन संग्रहालय कहां खुला है ?
उत्तर -मैसूर ,कर्नाटक
प्रश्न -भारत का पहला श्रमिक आंदोलन संग्राहलय कहां खुला है ?
उत्तर -केरल
प्रश्न -भारत की पहली ई लोक अदालत प्रारम्भ करने वाला पहला राज्य कौन सा है ?
उत्तर -छत्तीसगढ़
प्रश्न -भारत का पहला कवक पार्क कहां खुला है ?
उत्तर -उत्तराखंड
Comments
Post a Comment