अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (पार्ट -2 )
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (पार्ट -2 )
- जिसने अपनी इन्द्रियों को जीत लिया हो - जितेन्द्रिय
- जिसकी बहुत अधिक चर्चा की गयी हो - बहुचर्चित
- ईश्वर को साकार मानने वाला भक्त - सगुणोपासक
- प्रारम्भ से अंत तक - आद्योपान्त
- जिसे मारना उचित न हो - अबध्य
- जिस महिला की कोई संतान न हो - बंध्या
- जो सदा से चला आ रहा हो - शाश्वत
- जिसकी आशा न की गयी हो - अप्रत्याशित
- जिसे कर्तव्य का बोध न हो - किंकतर्व्यविमूढ़
- जो छिपाने योग्य हो - गोपनीय
- जो तुरंत कविता बना सके - आशुकवि
- श्रध्दा करने योग्य - श्रध्देय
- जिसकी उपमा न दी जा सके - अनुपम
- जो व्यक्ति अधिक बोलता हो - वाचाल
- थोड़ा ज्ञान रखने वाला - अल्पज्ञ
- जो मोहित हो गया हो - सम्मोहित
- जो कभी क्षरित न हो - अक्षर
- पैर से लेकर सिर तक - अपांग
- जिसे बुलाया न गया हो - अनाहूत
- जिसे लज्जा न हो - निर्लज्ज
- किये गए उपकार को मानने वाला - कृतज्ञ
- अवसर के अनुकूल बात करने वाला - वाकपटु
- जो किसी द्वारा पराजित न हो सके - अपराजेय
- जहा जाया न जा सके - अगम्य
- जिस पर अभियोग लगाया गया हो - अभियुक्त
- जिसका निवारण करना कठिन हो - अपरिहार्य
- जिसने कोई अपराध न किया हो - निरपराध
- जहाँ कोई मनुष्य न रहता हो - निर्जन

Comments
Post a Comment