महत्वपूर्ण मुहारवे एवं लोकोक्तियाँ 1. एक म्यान में दो तलवार - एक वस्तु के स्थान पर दो रखने की चेष्टा करना। वाक्य प्रयोग - स्पष्ट बताओ तुम मेरा साथ दोगे या मेरे दुश्मन का ?क्योंकि एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती है। 2. एकै साधे सब सधे ,सब साधे सब जाय - एक साथ कई काम करने से किसी में भी सफलता नहीं मिलती है। वाक्य प्रयोग - रमेश बेटा !तुम यहाँ पढ़ने आये हो तो सिर्फ पढ़ो। यदि नेतागीरी ,समाजसेवा और ठेकेदारी करोगे तो हर काम में असफल रहोगे। क्योकि एकै साधे सब साधे सब जाय। 3 . एक तो चोरी ,दूसरे सीनाजोरी - गलती भी करे और धमकी भी दे। वाक्य प्रयोग - पंकज ने मेरी जेब से पांच हजार रूपये निकाल लिया ,ऊपर से धमकी भी दिया की यदि मै इसे किसी को बताऊंगा तो वह मेरी स्कूटर छीन लेगा। उस पर यह लोकोक्ति सत्य चरितार्थ होती है कि एक तो चोरी दूसरे सीनचोरी। 4. अपनी करनी पार उतरनी - स्वयं के प्रयास से ही सफलता मिलती है। वाक्य प्रय...