क्या आप जानते है ?
क्या आप जानते है ?
प्रश्न-सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्यों होता है ?
उत्तर -बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।
प्रश्न -लोलक घड़िया गर्मियों में सुस्त क्यों हो जाती है ?
उत्तर -लोलक की लम्बाई बढ़ जाने से उनका आवर्त काल बढ़ जाता है जिससे घड़ी सुस्त पड़ जाती है।
प्रश्न -ऊचे स्थानों पर पानी 100 डिग्री सेल्सियस से कम ताप पर क्यों उबलता है ?
उत्तर -क्योंकि वहाँ वायुमंडलीय दाब कम होता है।
प्रश्न - बाहरी चुंबकीय प्रभावों से वैज्ञानिक यंत्रो की रक्षा कैसे की जाती है ?
उत्तर -लौह कवर में रखकर
प्रश्न -रेडियो कार्बन तिथि निर्धारण विधि का उपयोग किसलिए होता है ?
उत्तर -जीवाश्मों की आयु का पता लगाने से
प्रश्न -हाइड्रो फाइट किन्हे कहते है ?
उत्तर -जलीय पौधों को
प्रश्न -तेल का जल के तल पर फ़ैल जाने का क्या कारण है ?
उत्तर -तेल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम होने के कारण
प्रश्न - पेन्सिल का लैड होता है ?
उत्तर -ग्रेफाइड
प्रश्न -सबसे भारी धातु कौन सी है ?
उत्तर - ओसमियम
प्रश्न - विद्युत का सबसे अच्छा चालक क्या है ?
उत्तर - चाँदी
प्रश्न - ध्वनि को मापने की इकाई क्या है ?
उत्तर - डेसबियल
प्रश्न -वनस्पति विज्ञान की उस शाखा का नाम क्या है ,जिसमे शैवालों का अध्ययन किया जाता है ?
उत्तर - फाइकोलॉजी
प्रश्न - दूध से दही बनाने वाले जीवाणु का नाम है ?
उत्तर - बैक्टेरियम लैक्टिसि एसिडाए
Comments
Post a Comment