सैयद वंश :1414 से 1451 ई. 



सैय्यद वंश :: दिल्ली सल्तनत /history in hindi ... 




1. सैय्यद वंश का संस्थापक था -खिज्र खाँ 

2. इसने सुल्तान की उपाधि न धारण कर अपने को रैयत -ए -आला की उपाधि से खुश रखा | 

3. खिज्र खाँ तैमूर लंग का सेनापति था | भारत से लौटते समय तैमूरलंग ने खिज्र खाँ को मुल्तान ,लाहौर एवं दीपालपुर का शासक नियुक्त किया | 

4. खिज्र खाँ नियमित रूप से तैमूर के पुत्र शाहरुख़ को कर भेजा करता था | 

5. खिज्र खाँ की मृत्यु 20 मई ,1421 ई. में हो गयी | 

6. खिज्र खाँ के पुत्र मुबारक ख़ाँ ने शाह की उपाधि धारण की थी | 

7. याहिया बिन अहमद सरहिंदी को मुबारक शाह का संरक्षण प्राप्त था | इसकी पुस्तक तारीख -ए -मुबारक शाही में सैय्यद वंश के विषय में जानकारी मिलती है | 

8. यमुना के किनारे मुबारकाबाद की स्थापना मुबारक शाह ने की थी | 

9. सैय्यद वंश का अंतिम सुल्तान अलाउद्दीन आलम शाह था | 

10. सैय्यद वंश का शासन करीब 37  वर्षो तक रहा |   

 ......................................................................................
                            www.gkrise.in

Comments

Popular posts from this blog

सामान्य ज्ञान (जीव - जंतु विज्ञान )

विश्व प्रसिद्ध जलसंधियाँ(सामान्य ज्ञान)

उत्तर प्रदेश का सामन्य परिचय / उत्तर प्रदेश के बारे में सब कुछ जाने , प्रदेश , सरकार शहर / Know Every Thing About Uttar Pradesh in hindi

सामान्य ज्ञान ( भारत में सर्वप्रथम )