चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी अविष्कार
चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी अविष्कार

अविष्कार /खोज अविष्कारक /खोजकर्ता
इन्सुलिन का टीका एफ. बैटिंग
कालाजार बुखार की चिकित्सा यु. एन. ब्रह्मचारी
ह्रदय परिवर्तन डॉ. क्रिश्चियन बर्नाड
सल्फा ड्रग्स जी. डोमाग
हैजे का टीका रॉबर्ट कोच
डी. डी. टी. डॉ. पाल मूलर
बेरी -बेरी की चिकित्सा आइजकमेन
डी. एन. ए. जेम्स वाटसन तथा क्रिक
जेनेटिक कोड हरगोविंद खुराना
बैक्टीरिया ल्यूवेनहॉक
पेनिसिलिन सर अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
रक्त परिवहन (संचरण ) विलियम हार्वे
रक्त समूह कार्ल लैण्डस्टीनर
होम्योपैथी के जनक हैनिमैन
विटामिन फंक
विटामिन 'ए ' मैककोलन एवं एम. डेविस
विटामिन 'बी ' मैककोलन
विटामिन 'सी ' एफ. होल्सट
विटामिन 'डी 'की खोज मैककोलन
चेचक का टीका एडवर्ड जेनर
टी. बी. की चिकित्सा रॉबर्ट कोच
स्टेथेस्कोप रेने लेनेक
एंटीसेप्टिक द्वारा चिकित्सा लॉर्ड जोसेफ लिस्टर
हाइड्रोफोबिया की चिकित्सा लुई पाश्चर
मलेरिया की चिकित्सा डॉ. रोनाल्ड रॉस
एंटी पोलियो वैक्सीन डॉ. जोन्स ई. साल्क
स्ट्रेप्टोमाइसिन वैक्समैन
मानव शरीर से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य
अस्थियो की कुल संख्या 206
सबसे छोटी अस्थि स्टेपीज (मध्य कर्ण में )
सबसे लम्बी अस्थि फीमर (जांघ में )
कशेरुकाओं की कुल संख्या 33
सबसे लम्बी पेशी सरटोरियस
बड़ी आँत की लम्बाई 1. 5 मीटर
छोटी आँत की लम्बाई 6. 25 मीटर
यकृत का भार (पुरुष में ) 1. 4 -1. 8 किग्रा
यकृत का भार (महिला में ) 1 . 2 -1. 4 किग्रा
सबसे व्यस्त मानव अंग ह्रदय
शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत
सर्वाधिक पुनरुदभवन की क्षमता यकृत
सबसे कम पुनरुदभवन की क्षमता मस्तिष्क
शरीर का सबसे कठोर भाग दाँत का इस्तेमाल
सबसे बड़ी लार ग्रंथि पैरोटिड ग्रंथि
शरीर का सामान्य तापमान 98 . 4 f (37 c )
शरीर में रुधिर की मात्रा 5. 5 लीटर
RBCs का जीवन काल 120 दिन
WBC का जीवन काल 2 -5 दिन
रुधिर का थक्का बनने का समय 3 -6 दिन
सर्वग्राही रुधिर वर्ग AB
सर्वदाता रुधिर वर्ग O
सामान्य रुधिर दाब 120 /80 Hg
ह्रदय गति 72 बार एक मिनट में
वृक्क का भार 150 ग्राम
मस्तिष्क का भार 1220 से 1400 ग्राम
क्रेनियल तंत्रिकाओं की संख्या 12 जोड़ी
स्पाइनल तंत्रिकाओं की संख्या 31 जोड़ी
सबसे बड़ी कोशिका तंत्रिका कोशिका
सबसे बड़ी अन्तः स्त्रावी ग्रन्थि थायराइड
सबसे छोटी अन्तः स्त्रावी ग्रन्थि पिट्यूटरी ग्रंथि
Comments
Post a Comment