स्वर्ण मुद्रा योजना

जाने स्वर्ण योजना के विषय में

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण मुद्रा योजना का शुभारंभ किया

इस योजना का आरंभ 5 नवंबर 2015 को हुआ । इस योजना के तहत गोल्ड मोनेटाइजेशन, सोवरीन बांड , गोल्ड कॉइन और गोल्ड बुलियन योजनाएं लांच की गई।
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि घरो व् संस्थानों में निष्क्रिय पड़े लगभग 20000 टन सोने को उपयोग में लाना है।
इस योजना के तहा जमाकर्ता अपनी इच्छानुसार 30 ग्राम तक सोना जमा कर सकता। जमा किये गए सोने पर बैंक ब्याज भी देगा।
इस योजना के अंतर्गत 13000 से अधिक जौहरियों के आवेदन लिए गए जो पंजीकृत है।
इस योजना के अंतर्गत साकार बैंको को २.५% कमीशन देगी।
गोल्ड मोनेटाइजेशन योजना के तहत जमा की जाने वाली राशि की न्यूनतम कीमत 995 शुद्धता वाले 30 सोने के मूल्य के बराबर होगी, डिपॉजिट की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई। बैंकों द्वारा जमा किए गए सोने के लिए 995 शुद्धता के आधार पर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा ।
निर्धारित बैंक न्यूनतम 1 से 3 वर्ष की अवधि के लिए सोना जमा करेंगे। गोल्ड मोनेटाइजेशन योजना मौजूदा गोल्ड डिपाजिट योजना की जगह लागू की जाएगी।
गोल्ड डिपॉजिट योजना के तहत जमा राशि अवधि पूरी होने तक जमा करता द्वारा अपनी पूरी राशि निकाल लेने तक जारी रहेगी। गोल्ड मोनेटाइजेशन योजना के तहत भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा मान्यता प्राप्त कलेक्शन एंड प्योरिटी टेस्टिंग सेंटर( CPTC) पर जमा किए जाने वाला सोना स्वीकार किया जाएगा।
मध्य अवधि के तहत 5 वर्ष से 7 वर्ष के लिए और दीर्घावधि के तहत 12 से 15 वर्ष के लिए सोना स्वीकार किया जाएगा। न्यूनतम अवधि के लिए बैंक अपनी जिम्मेदारी पर सोना जमा करेंगे। मध्यावधि और दीर्घ अवधि के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
योजना के तहत जमा किए गए सोना को बीच में ही निकाला जा सकता है, लेकिन न्यूनतम लॉक इन अवधि निर्धारित रहेगी और बीच में ही सोना निकाले जाने पर बैंक निजी स्तर पर हरजाना लगाएंगे।
सोवरीन गोल्ड ब्रांड योजना के तहत भारतीय रिजर्व बैंक केंद्र सरकार की ओर से बांड जारी करेगा। आर बी आई ने बांड की पहली सीरीज के लिए सोवरीन गोल्ड बांड की कीमत ₹2684 प्रति ग्राम निर्धारित की है
गोल्ड कॉइन और गोल्ड बुलियन योजनाएं गोल्ड मोनेटाइजेशन कार्यक्रम का हिस्सा है। इस योजना के तहत पहली बार राष्ट्रीय स्वर्ण मुद्रा जारी की गई है। जिसमें राष्ट्रीय चिन्ह के रूप में अशोक चक्र अंकित होगा

Comments

Popular posts from this blog

सामान्य ज्ञान (जीव - जंतु विज्ञान )

विश्व प्रसिद्ध जलसंधियाँ(सामान्य ज्ञान)

उत्तर प्रदेश का सामन्य परिचय / उत्तर प्रदेश के बारे में सब कुछ जाने , प्रदेश , सरकार शहर / Know Every Thing About Uttar Pradesh in hindi

सामान्य ज्ञान ( भारत में सर्वप्रथम )