स्वर्ण मुद्रा योजना

जाने स्वर्ण योजना के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण मुद्रा योजना का शुभारंभ किया इस योजना का आरंभ 5 नवंबर 2015 को हुआ । इस योजना के तहत गोल्ड मोनेटाइजेशन, सोवरीन बांड , गोल्ड कॉइन और गोल्ड बुलियन योजनाएं लांच की गई। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि घरो व् संस्थानों में निष्क्रिय पड़े लगभग 20000 टन सोने को उपयोग में लाना है। इस योजना के तहा जमाकर्ता अपनी इच्छानुसार 30 ग्राम तक सोना जमा कर सकता। जमा किये गए सोने पर बैंक ब्याज भी देगा। इस योजना के अंतर्गत 13000 से अधिक जौहरियों के आवेदन लिए गए जो पंजीकृत है। इस योजना के अंतर्गत साकार बैंको को २.५% कमीशन देगी। गोल्ड मोनेटाइजेशन योजना के तहत जमा की जाने वाली राशि की न्यूनतम कीमत 995 शुद्धता वाले 30 सोने के मूल्य के बराबर होगी, डिपॉजिट की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई। बैंकों द्वारा जमा किए गए सोने के लिए 995 शुद्धता के आधार पर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा । निर्धारित बैंक न्यूनतम 1 से 3 वर्ष की अवधि के लिए सोना जमा करेंगे। गो...