व्यापार संघ आंदोलन
व्यापार संघ आंदोलन के मुख्य बिंदु
भारतीय श्रमिक वर्ग का उदय 18वीं शताब्दी में इंग्लैंड में हुई औद्योगिक क्रांति का भारतीय उद्योग-धंधों पर बहुत प्रभाव पड़ा और आम लोगों का शोषण होना प्रारंभ हो गया शोषण को समाप्त करने के लिए 1881 में प्रथम कारखाना अधिनियम पारित किया गया
मुख्य कारखाना अधिनियम निम्नलिखित हैं -
अधिनियम का वर्ष गवर्नर जनरल / वायर राय विशेषता
1881 लॉर्ड रिपन 7 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कार्य पर रखने का
प्रतिबंध महीने में 4 दिन का अवकाश।
प्रतिबंध महीने में 4 दिन का अवकाश।
1891 लॉर्ड लैंसडाउन सप्ताह में एक अवकाश तथा 9 वर्ष से कम के बच्चे को
काम पर प्रतिबंधित कार्यावधि 11 घंटे प्रतिदिन
काम पर प्रतिबंधित कार्यावधि 11 घंटे प्रतिदिन
1911 लॉर्ड हार्डिंग पुरुष कार्य अवधि 12 घंटे प्रति दिन निश्चित
1922 लॉर्ड रीडिंग 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों को कार्य करने की
अनुमति बच्चों के लिए कार्यावधि 7 घंटें
अनुमति बच्चों के लिए कार्यावधि 7 घंटें
1934 लार्ड विलिंगटन अल्पायु के बच्चों की कार्यावधि 5 घंटे श्रमिकों की
चिकित्सा तथा आराम की व्यवस्था, मौसमी तथा गैर
मौसमी कारखानों में अंतर
चिकित्सा तथा आराम की व्यवस्था, मौसमी तथा गैर
मौसमी कारखानों में अंतर
1944 लार्ड वेवेल नियमित कारखानों में श्रमिकों की कार्य अवधि 9 घंटे
प्रतिदिन तथा कैंटीन की व्यवस्था
मजदूर कम्युनिस्ट तथा समाजवादी आंदोलन
पार्टी/आंदोलन वर्ष संस्थापक /सदस्य
मद्रास लेबर यूनियन 1918 ईस्वी बीपी वाडिया
अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन 1918 ईस्वी महात्मा गांधी
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया 1920 ईस्वी एम एन राय मुखर्जी, मोहम्मद और मोहम्मद शफीक
अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस 1920 श्री नारायण मल्हार जोशी
लेबर किसान पार्टी 1923 सिंगारवेलू
भारतीय साम्यवादी दल 1924 ईस्वी सत्य भक्त
किसान मजदूर पार्टी 1925 ईस्वी मुजफ्फर अहमद, कवि नजरुल
कीरत किसान पार्टी 1926 ईस्वी सोहन सिंह जोशी
मजदूर किसान पार्टी 1927 ईस्वी एस एस मिराज कर, के न जोगलेकर
इंडियन ट्रेड यूनियन फेडरेशन समाजवादी पार्टी 1929 ईस्वी श्री नारायण मल्हार जोशी जयप्रकाश नारायण
अच्युत पटवर्धन युसूफ मेहर अली अशोक मेहता
और मीनू मसानी
कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी 1934 ईसवी नरेंद्र देव
फारवर्ड ब्लाक 1939 ईस्वी सुभाष चंद्र बोस
भारतीय बोल्शेविक दल 1939 ईस्वी एन दत्त मजूमदार
अतिवादी लोकतंत्र दल 1940 ईस्वी एम एन राय
बोल्शेविक लेनिनष्टदल 1941 ईस्वी अजीत राय और इंद्रसेन
क्रांतिकारी साम्यवादी दल 1942 ईस्वी सौमेंद्र नाथ टैगोर
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस 1947 ईस्वी सरदार वल्लभ भाई पटेल
हिंदुस्तान मजदूर सभा 1948 ईस्वी सरदार वल्लभ भाई पटेल, राजेंद्र प्रसाद,
कृपलानी
Comments
Post a Comment