व्यापार संघ आंदोलन
व्यापार संघ आंदोलन के मुख्य बिंदु भारतीय श्रमिक वर्ग का उदय 18वीं शताब्दी में इंग्लैंड में हुई औद्योगिक क्रांति का भारतीय उद्योग-धंधों पर बहुत प्रभाव पड़ा और आम लोगों का शोषण होना प्रारंभ हो गया शोषण को समाप्त करने के लिए 1881 में प्रथम कारखाना अधिनियम पारित किया गया मुख्य कारखाना अधिनियम निम्नलिखित हैं - अधिनियम का वर्ष गवर्नर जनरल / वायर राय विशेषता 1881 लॉर्ड रिपन 7 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कार्य पर रखने का प्रतिबंध महीने में 4 दिन का अवकाश। 1891 लॉर्ड लैंसडाउन सप्ताह में एक अवकाश तथा 9 वर्ष से कम के बच्चे को काम पर प्रतिबंधित कार्यावधि 11 घंटे प्रतिदिन 1911 लॉर्ड हार्डिंग ...