करेंट अफेयर्स
केवल दस प्रश्न
१. हाल ही में किस राज्य में ''गोपबंधु संसद श्वास्थय बीमा योजना'' सुरु की गई
ओडिसा में (यह बीमा योजना पत्रकारों के लिए है )
२. हाल ही में किस राज्य ने शिक्षा विभाग के लिए दिशा निर्देश जारी किये
महाराष्ट्र ने (इसमें छात्रों की सुरक्षा के निर्देश अनिवार्य है )
३. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा सेवा भोज योजना शुरू की गई
संस्कृति मंत्रालय द्वारा (सभी संस्थानों को दर्पण पोर्टल में पंजीकरण हेतु )
४. हाल ही में मिश्र के राष्ट्रपति के रिप में किसे नियुक्त किया गया
अब्दुल फतह सिसी को (दूसरी बार नियुक्त किया )
५. हाल ही विश्व का सबसे ऊँचा ब्रिज कहा बनाया जा रहा है
गुहावटी के पास नोनी के ईजाई नदी पर
६. प्रथम हिंदी साहित्य सम्मेलन किसकी अध्यछता में किया गया और कब
महात्मागाँधी ३ जून १९१८
७. हाल ही में डैफोडिल फेस्टिवल कहाँ मनाया जा रहा है
आस्ट्रिया में (पहाडियो के बिच में स्प्रिंग सीजन के शूरु होने पर )
८. हाल ही में म्यांमार ने किस देश के साथ शिक्षा क्षेत्र में समझौता किया
इजराइल के साथ (दोनों देश इतिहास की किताबो पर सुधार करेंगे )
९. हाल ही में यूएस पैसिफिक कमांड के कमांडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया
फील डेविडसन को (यह एडमिरल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है )
१०. हाल ही में सार्वजानिक स्थानों पर बुरका पहनने पर रोक लगाई है
डेनमार्क में ( डेनमार्क की संसद ने कानून भी पारित किया है)
Comments
Post a Comment