४ नवम्बर से ६ नवम्बर करेंट अफेयर्स
करेंट अफेयर्स ४ नवम्बर से ६ नवम्बर
1. हाल ही में किस राज्य में अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद की स्थापना की घोषणा की गई है - पश्चिम बंगाल में
2 . हाल ही में व्यय सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - अजय नारायणा झा
3. पेप गुआरडीगोला कौन है - सबसे महंगे फूटबाल कोच
4. राबर्ट डाउनी कौन है - अमेरिकन अभिनेता
5. डब्लू डब्लू ई क्या है- डब्लू डब्लू ई वर्ल्ड रेश्लिंग इनटरटेन्मेंट सार्वजनिक तौर पर व्यवसाईक खेल मनोरंजन कंपनी है
6. 'कैरिंग द सर्कील ' महात्मा गाँधी एंड द जुईस नॅशनल होम , पुस्तक के लेखक है- पी आर कुमार स्वामी
7. हाल ही में शताब्दी राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया - लेखिका नमिता गोखले को
8. एंफीथियेटर कोलोजियम कहाँ स्थित है- इटली के रोम में
9. पोलिस स्मृति दिवस कब मनाया जाता है- २१ अक्तूबर को
10. हाल ही में सऊदी अरब में बहु खेल संघ के अध्यछ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- राजकुमारी रीमा बिन्त बन्दर बिन सुल्तान को
11. कविता देवी कौन हैं - प्रशिछित भरोत्तोलकर
12. आईएनएस क्या है- अत्याधुनिक युद्धपोत
13. हाल ही में ताबोरिडा उत्सव कहाँ मनाया जा है - मोरक्को में
14. विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है- १६ अक्तूबर को
15. हाल ही में शंघाई मास्टर टेनिस का ख़िताब किसने जीता - रोजर फेडरर ने ( 94वां )
Comments
Post a Comment